हाइलाइट्स :
रेलवे डीआरएम समेत 3 लोगों को 50 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मांगे गए थे 50 हज़ार रुपए।
जरूरी दस्तावेज और नगद किये बरामद ।
CBI Raid In MP: भोपाल, मध्यप्रदेश। सीबीआई ने मध्यप्रदेश में देर रात 4 अलग-अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के आवास पर जाँच एजेंसियों ने देर रात तक जाँच की। बताया जा रहा है की रामराव के पास आय से अधिक संपत्ति है। इनके जिस बंगले पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की उसी की कीमत करोड़ों में है। रामराव इस समय कटनी में पदस्थ हैं। सीबीआई ने देर रात रेलवे के डीआरएम संजय कुमार समेत 3 लोगों को 50 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया है। CBI ने मध्यप्रदेश के चार अलग अलग स्थानों पर छापा मारा है।
क्या है पूरा मामला :
दरअसल NHAI द्वारा कटनी में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसका कॉन्ट्रेक्ट्स स्टेट से बाहर की एक कंपनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के पास है। सड़क के निर्माण के बीच रेलवे का ब्रिज आ रहा है। इसे हटवाने के लिए रेलवे से अनुमति लेनी होती है। कंपनी के अधिकारियों ने कटनी स्थित रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने 50 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की। सीबीआई को इसकी सूचना मिली तो यह कार्रवाई की गई।
सोमवार को श्रीजी कंपनी के इंजीनियर राम सजीवन पाल 50 हज़ार लेकर रिश्वत देने पहुंचे तो रेलवे के टेक्नीशियन राकेश चौकसे जिसे इंजीनियर ने पैसे लेने के लिए कहा था वहां मौजूद थे। जैसे ही उसने पैसे लिए सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच में भोपाल DRM के नाम का भी खुलासा हुआ। इसके बाद जांच एजेंसी ने जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, समेत कई स्थानों पर छापेमारी की और जरूरी दस्तावेज और नगद बरामद किये। अभी इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।