CBI ने कोर्ट में पेश की व्यापमं घोटाले की चार्जशीट Social Media
मध्य प्रदेश

CBI ने कोर्ट में पेश की व्यापमं घोटाले की चार्जशीट

साल 2012 में मध्य प्रदेश से सामने आए व्यापमं घोटाले मामले की कार्रवाई अब भी कोर्ट में जारी है। वहीं, बुधवार को जाँच एजेंसी CBI ने कोर्ट में PMT 2012 व्यापमं घोटाले की चार्जशीट पेश की।

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश से अब तक कई बड़े घोटाले सामने आ चुके हैं। इन्हीं में मध्य प्रदेश का बहुचर्चित व्यापमं घोटाला भी शामिल है। जो, साल 2012 में सामने आया था। इस मामले में कई दिग्गज लोगों का नाम भी सामने आया था। इस मामले की कार्यवाही अब भी कोर्ट में जारी है। वहीं, बुधवार को जाँच एजेंसी CBI ने कोर्ट में PMT 2012 व्यापमं घोटाले की चार्जशीट पेश की। इस चार्जशीट के आधार पर कोर्ट में मामले की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।

CBI ने पेश की व्यापमं घोटाले की चार्जशीट :

दरअसल, साल 2012 में सामने आया व्यापमं घोटाला मध्य प्रदेश के बड़े घोटालों में शामिल है। PMT-2012 घोटाले के मामले की कार्यवाही हेतु CBI ने बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। विशेष न्यायाधीश नीतिराज सिसौदिया की कोर्ट में इस चार्जशीट के आधार पर CBI ने 73 लोगों को आरोपी बताया है और यह चार्जशीट उनके खिलाफ ही पेश की गई है। ये चार्जशीट एक पूरक चालान है। पेश की गई चार्जशीट में CBI ने 13 नए आरोपी बनाए हैं। इनमें मिडिल मैन (मध्यस्थ), चार पैरेंट्स, तीन वो लोग जो छात्र की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे और 3 लाभार्थियों को आरोपी बताया गया है। इनके अलावा चार्जशीट में व्यापमं के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंद्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा का नाम भी शामिल है।

CBI के विशेष लोक अभियोजक ने बताया :

जैसा कि, सभी जानते हैं व्यापमं घोटाले के तहत कई लोगों ने मुन्ना भाई MMBS फिल्म स्टाइल में परीक्षा देने वाले छात्रों की जगह बैठकर परीक्षा दी थी। जिससे उनका चयन हो जाए, लेकिन समय रहते इस मामले का भंडाफोड़ हो गया। इस मामले की जांच अब तक जारी है। इस मामले की जाँच कर रहे CBI के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया है कि, 'अब तक की जांच में सामने आया कि, सैकड़ों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस परीक्षा घोटाले में 4 मेडिकल कॉलेज पीपुल्स, चिरायु, एलएन और इंडेक्स मेडिकल कॉलेजों की मुख्य भूमिका रही है। इन लोगों पर आरोप है कि, मेरिट में आने वाले छात्रों को सरकारी कोटे की सीटों पर दाखिला देते थे। फिर उनसे सीटें स्वेच्छा से सरेंडर करवाकर काॅलेज की सीटें मुंहमांगी रकम के एवज में बेची जाती थी।'

6 में से एक भी आरोपी नहीं हुआ कोर्ट में पेश :

आज पेश की व्यापमं घोटाले की चार्जशीट में CBI द्वारा जिन 13 नए लोगों को आरोपी ठहराया गया है, उनमें से 6 को बुधवार और 7 को गुरुवार को कोर्ट पेश होना था, लेकिन बुधवार को पेश होने वाले आरोपियों में से एक भी आरोपी आज कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसी के चलते अब कोर्ट 6 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है। इसके अलावा कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को बाकी के 7 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT