राज एक्सप्रेस। पांच साल पहले दुल्हन बनकर ससुराल गई महिला को शादी की पहली विदा के साथ ही प्रताड़ना मिली। यह आरोप महिला ने लिखित शिकायत देकर एसपी के समक्ष लगाए हैं। महिला का कहना है कि, ससुराल जाने पर एक लाख रूपए और बाईक की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर सास, ससुर, देवरानी, जेठानी और पति ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। पति पर दूसरी महिला रखने का भी आरोप लगाया गया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
14 मई 2014 को हुई थी शादी :
कोतवाली अंतर्गत बड़ी कुंजरेहटी में रहने वाली असगरी बानो पति फरीद राईन ने एसपी को बताया कि, उसकी शादी 14 मई सन 2014 को हुई थी। शादी की पहली विदा के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित करने लगा। दहेज में एक लाख रूपए तथा बाईक की मांग की गई। मांग पूरी नहीं हुई तो उसे तरह-तरह से यातनाएं दी गईं।
रिपोर्ट की तो पति ने तलाक दे दिया :
ससुराल की प्रताड़ना सहने के बाद रिपोर्ट की तो पति ने तलाक दे दिया। करीब ढाई साल पहले सास मुन्नी, ससुर मजीद, देवर जहीर, देवरानी सलमा और पति फरीद ने लाठी डण्डों से पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया था। कभी पुलिस ने परिवार परामर्श केन्द्र भेज दिया तो कभी प्रकरण महिला समिति के पास भेजा गया। कोतवाली में शिकायत दी गई तो पुलिस ने साधारण केस दर्ज कर हिरासत में लेने के बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया। असगरी बानो का कहना है कि उसे गैर कानूनी ढंग से तीन तलाक दे दिया गया है जिससे वह दर-दर भटक रही है।
आरोपियों के खिलाफ 498 IPC के तहत मामला दर्ज
इनका कहना- "मेरे पास महिला आवेदन लेकर आई है। पिछले काफी समय से वह पति से अलग रह रही है इसलिए तीन तलाक जैसा मामला नहीं दिख रहा। आरोपियों के खिलाफ 498 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हो गया है और इसकी जांच की जा रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।