पुलिसकर्मियों और मंडी निरीक्षक को रौंदकर पलटी कार, मंडी निरीक्षक की मौत social media
मध्य प्रदेश

पुलिसकर्मियों और मंडी निरीक्षक को रौंदकर पलटी कार, मंडी निरीक्षक की मौत

भोपाल, मध्य प्रदेश : बिलखिरिया के आउटर नाके पर बेरिकेट्स लगाकर पुलिस कर रही थी चैकिंग। बेरिकेट्स से टकराकर पलटी तेज़ रफ्तार कार। मंडी निरीक्षक की मौत, एएसआई व वन रक्षक समेत तीन घायल।

Author : खालिद अनवर

भोपाल, मध्य प्रदेश। बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित आउटर नाके पर की जा रही अवैध खनिज के परिवहन की चैकिंग के दौरान हुए हादसे में कृषि मंडी के एक सहायक उप-निरीक्षक की मौत हो गई जबकि बिलखिरिया थाने के एक एएसआई, सिपाही और एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार देर रात रायसेन की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार वन रक्षक और पुलिसकर्मियों को रौंदती हुई बेरिकेट्स से टकराकर पलट गई थी। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फ रार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा :

पुलिस के मुताबिक बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित आउटर नाका पुलिस चौकी के पास शनिवार 26 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे अवैध खनिज परिवहन के संबंध में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान बिलखिरिया थाने के एएसआई इंदल सिंह, एएसआई वीपी सिंह और आरक्षक विष्णु जाट के अलावा कृषि मंडी से एएसआई सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 60 वर्ष और वन रक्षक विजय सिंह सैनी 35 वर्ष भी तैनात थे। इसी दौरान रायसेन की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने तेज़ी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चैकिंग पॉइंट के बेरिकेट्स को जोरदार टक्कर मार दी और दुर्घटनाग्रस्त होकर कार वहीं पलट गई। हादसे में मंडी एएसआई सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, वन रक्षक विजय सिंह, एएसआई वीपी सिंह, आरक्षक विष्णु जाट बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को बिलखिरिया स्थित नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया थाए जहां इलाज के दौरान सुरेन्द्र सिंह की मौत हो गई।

खरीददार को कार दिखाकर लौट रहा था ड्राइवर :

विवेचना के दौरान पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सी ज़ेड 8360 शाहपुरा निवासी अभय प्रकाश शर्मा की है, जो उन्होंने जिंसी जहांगीराबाद में रहने वाले नदीम खान को बेच दी थी। नदीम खान पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने का काम करता है। नदीम ने विगत 26 दिसम्बर की सुबह उक्त स्विफ्ट कार खरीददार को दिखाने के लिए विदिशा भेजी थी। खरीददार को दिखाने के बाद ड्राइवर राजेन्द्र शर्मा निवासी कल्पना नगर कार लेकर पिपलानी रायसेन होता हुआ विदिशा से भोपाल आ रहा था। इसी दौरान चैकिंग पॉइंट पर हादसा हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT