पन्ना, मध्य प्रदेश। पन्ना जिले में बीते दो दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं और इन्हीं नालों से लोग बाग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं, जो इनके के लिए काफी मुसिबत बन सकती है लेकिन यह लोग बिना सोचे समझे अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर नाले को पार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बीती रात अजयगढ़ से मंडला रोड हरसा बगौहा के पास बना नाला में देखने को मिला। जहां पर बारिश के दौरान नाला उफान पर आ गया और सड़क के ऊपर से पानी जाने लगा। जिस नाले से ग्रामीण पैदल, बाईक व टै्रक्टरों से पार कर रहे हैं। वहीं रात को एक कार नाले को पार करने लगी तभी बीच नाले में आकर फंस गई, आनन फानन में कार में सवार लोग जैसे तैसे बाहर निकले और अपनी जान बचाई और थोड़ी ही देर में कार नाले से नीचे बह गई। जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के ग्रामीणों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गये और रस्सी की मदद से कार को पेड़ से बांध दिया गया। जिससे कार बहने से बच गई। ग्रामीणों की माने तो यदि नाले में और अधिक पानी आ जाता तो कार को बचा पाना मुश्किल था, यहां पर ऐसा अक्सर देखने को मिलता है, जहां पर ग्रामीण अपने बच्चों के साथ नाले को पार करते हुए देखे जा सकते है। टाईगर रिवर्ज के अंदर पडने वाले नाला थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है, जिससे वहां के आस पास रहने वालों ग्रामीणों को आगागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और बारिश के दिनों में इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती हैं।
लगा रहता है घण्टों जाम :
पन्ना जिले के पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से मंडला ग्राम के पहले मुख्य मार्ग से हरसा बगौहा के लिए जाने वाले मार्ग पर चनैनी के समीप नाला नीचे होने के चलते यहां पर जब भी तेज बारिश हो जाती है तब इसमें भारी जल का भराव हो जाता है। जिसकी वजह से अजयगढ़ से मंडला आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है और घंटों जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनांक 27 अगस्त को जब दोपहर में तेज बारिश हो गयी तब लगभग 2 घंटे तक पुल निर्माण ना होने के कारण यहां पर जाम लगा रहा और दोनों तरफ से लगभग 2 सैकडा से अधिक वाहन दोनों ओर 2 घंटे तक खड़े पानी कम होने का इंतजार करते रहे हैं। ग्राम वासियों ने बतलाया की जब कभी भी लगातार बारिश होने लगती है तब यहां पर दो दो दिन तक जाम लगा रहता है। इस समस्या को लेकर कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई गयी है मगर उनका एक ही कहना रहता है टाइगर रिजर्व की दखलंदाजी के कारण यहां पर सडक एवं पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि बारिश के समय में लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव के लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।