हादसे में 3 की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने गए शिवभक्तों की हादसे में मौत

लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ रही है, इसी के चलते एक बड़ा सड़क हादसा मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आया है।

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ रही है, इसी के चलते एक बड़ा सड़क हादसा मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार भिंड के गौरी सरोवर में कार गिरने से भीषण हादसा हो गया, जिसमें 3 की मौत हो गई, मौत की खबर से मचा हड़कंप।

कैसे हुआ हादसा :

मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का। आपको बता दें कि, भिंड शहर के बीचों-बीच प्राचीन गौरी सरोवर स्थित है, इसी सरोवर के पास वन खंडेश्वर मंदिर है। इस मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं यहाँ शिवरात्रि पर रात से ही यहां पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है इसी दौरान भीषण हादसा हुआ, तेजी से आ रही एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर गौरी सरोवर में जा गिरी, कार में बैठे सभी 3 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक गौरी सरोवर में हुए हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई तीनों भिंड के रहने वाले थे।

मृतक की पहचान

  • बृजमोहन सिंह 50 पुत्र परमाल सिंह राजावत

  • चंद्रभान सिंह उर्फ लला 25 पुत्र यदुनाथ सिंह राजावत

  • बृजकिशोर शर्मा 22 पुत्र सत्यनारायण शर्मा

यहाँ देखे भिंड के गौरी सरोवर में गिरी गाड़ी की तस्वीरें

पुलिस मौके पर पहुंची :

इस घटना की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं हादसे में शवों को बाहर निकाला। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भिजवा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवकों के साथी कांवड़ लेकर आए थे ड्राइवर कांवड़ चढ़ाने गया था। उसी दौरान गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे ये हादसा हुआ है।

हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT