कोरोना नियंत्रण को लेकर हुई कैबिनेट की बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना नियंत्रण को लेकर हुई कैबिनेट की बैठक, CM ने मंत्रियों से मांगे सुझाव

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज 24 घंटे के लिए 'स्वास्थ्य आग्रह' पर मिंटो हाल परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने सीएम बैठे हुए हैं, सीएम ने यही से कैबिनेट की बैठक कर कोरोना की समीक्षा की।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का 24 घण्टे का 'स्वास्थ्य आग्रह' कार्यक्रम आज दोपहर से शुरू हो रहा है, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में स्थापित गांधी प्रतिमा से अपने स्वास्थ्य आग्रह की शुरुआत की वहीं मिंटो हॉल स्थित स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम स्थल में सीएम शिवराज ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश कैबिनेट की बैठक की है।

कैबिनेट की बैठक में सीएम ने कोरोना को लेकर मंत्रियों से मांगे सुझाव :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले आसमान के नीचे बैठकर कैबिनेट की बैठक कर कोरोना की समीक्षा की, इस बीच सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर मंत्रियों से सुझाव मांगे हैं।

बताते चलें कि सीएम ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद 15 जिलों के लोगों से भी चर्चा की है, मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन और इंदौर संभाग के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर चर्चा की, इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर सबने मास्क लगाना शुरू कर दिया तो बिना लॉकडाउन के संक्रमण को रोकने में हम सफल हो पाएंगे ।

एमपी में हर दिन बढ़ रहे हैं नए केस :

बताते चलें कि एमपी में हर दिन नए केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में संक्रमण रोकने के लिए शिवराज सरकार ने जागरूकता का सहारा लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज से 24 घंटे के लिए भोपाल में स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं वही सीएम शिवराज यहीं से सभी सरकारी काम कर रहे हैं, सीएम शिवराज ने यहीं से कैबिनेट बैठक की है।

CM शिवराज ने कहा-

इस बीच सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना हमारे देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, यह बीमारी ऐसी है जो सरकार के प्रयासों से नियंत्रण में नहीं आ सकती। संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में बिस्तर आदि की व्यवस्थाएं सरकार कर रही है, लेकिन लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT