टोल रोड के गड्ढों के कारण भीषण दुर्घटना होते होते बची Sandeep Pathak
मध्य प्रदेश

दमोह: टोल रोड के गड्ढों के कारण भीषण दुर्घटना होते-होते बची

दमोह, मध्य प्रदेश: शहर में इस समय लोगों के लिए चलने लायक सड़कें नहीं बची हैं। हाल ही में भोपाल से पन्ना की ओर जा रही बस रास्ते में गड्ढों के बीच फंसकर पलट गई, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बची।

Author : Sandeep Pathak

हाइलाइट्स:

  • दमोह मार्ग पर चलने वाली बस गड्ढों के बीच फंसकर पलट गई

  • घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल एवं 108 मौके पर पहुंची

  • कंडक्टर को छोड़कर किसी अन्य को नहीं आई चोट

राज एक्सप्रेस। दमोह को दूसरे शहरों से जोड़ने वाली सभी सड़कों के सुधार कार्य में लापरवाही किये जाने के कारण चलने योग्य नहीं रह गयी हैं और बरसात अधिक होने के कारण हालात बद से बदतर हो गये हैं। आये दिन सड़क की खराबी से दुर्घटना होने या गाड़ी खराब होने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं और अधिकारी लापरवाह हैं, उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यदि बात करें सागर से दमोह जबलपुर रोड की, तो यह टोल रोड है और आने-जाने वाली गाड़ियों से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है, परंतु ठेकेदार कंपनी द्वारा रोड का कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया, जिससे जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं। गाड़ियां उनपर चलती हैं, तो उनके पलटने या राहगीरों से टकराने का डर हमेशा बना रहता है।

'रोड नहीं तो टोल नहीं' नारे के साथ धरना प्रदर्शन:

बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और भी खराब हो जाती हैं, क्योंकि उस वक्त गड्ढे का आकार गाड़ी चालक के समक्ष नहीं आता। अभी कुछ दिन पहले ही ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा द्वारा 'रोड नहीं तो टोल नहीं' नारे के साथ धरना प्रदर्शन, टोल नाके पर किया गया था। इसके बाद कलेक्टर दमोह द्वारा जानकारी दी गई थी कि, सागर से दमोह रोड का सुधार कार्य प्रारंभ करा दिया गया है और दमोह से जबलपुर रोड का सुधार कार्य 15 दिनों के भीतर शुरू करा दिया जाएगा, परंतु उनके आश्वासन के बाद भी ठेकेदार कंपनी मेंटेनेंस कराने तैयार नहीं लगती।

रात लगभग 4:00 बजे पलट गयी बस:

बता दें कि, बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 4:00 बजे सागर दमोह मार्ग पर कुमेरिया परसोरिया जिला सागर के पास ओम साईं राम कंपनी की बस क्र. एम पी-15 पीए 8377, जो भोपाल से पन्ना की ओर जा रही थी, रास्ते में गड्ढों के बीच बहक कर रोड के किनारे मुरम में फंसकर बस पलट गई। हालांकि कंडक्टर को छोड़कर किसी अन्य को चोटें नहीं आईं, परंतु यह एक बड़ी घटना का रूप भी धारण कर सकती थी, क्योंकि बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां मौजूद थीं।

मौके पर पहुंची 108 :

इस घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल, 108, टीआई आरपी कुसमाकर, सीएसपी दमोह मुकेश अविद्रा, जबलपुर नाका दमोह चौकी प्रभारी नीतू खटीक अन्य पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे तथा घायल को दमोह जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT