बुरहानपुर : पंजीयन करवाते हुए नागरिक। राज एक्सप्रेस, संवाददाता।
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर : महाराष्ट्र के दखल से वंचित न हो जाये जिले के नागरिक

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश : बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य के लोग लगवा रहे वैक्सीन, जिससे भविष्य में जिले के नागरिकों के वैक्सीन के वंचित रह जाने का खतरा मंडराने लगा है।

Author : राज एक्सप्रेस

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। जिले में चल रहे टीका करण के दौरान बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागरिक जिले में आ कर टीका लगवा रहे हैं। जिससे भविष्य में जिले के नागरिकों के वैक्सीन के वंचित रह जाने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल, सरकार ने बुरहानपुर के 18 साल से ज्यादा उम्र वाले करीब साढ़े पांच लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। जिले को इतनी वैक्सीन की डोज मिलने के बाद सरकार शत-प्रतिशत टीकाकरण मान कर डोज की आपूर्ती रोक सकती है। जबकि प्रत्येक सत्र में जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के रावेर, सावदा, फेजपुर, भुसावल, जलगांव, यावल, मुक्ताईनगर आदि जगह के लोग किसी तरह बॉर्डर पार कर शहर पहुंच रहे हैं और विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पहुंच कर टीका लगवा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग अब तक पहली डोज के रूप में लगभग तीन लाख लोगों को टीका लगा चुका है। दूसरी डोज के रूप में मात्र 76 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। एक अनुमान के मुताबिक पहली डोज लेने वाले लोगों में से लगभग 15 हजार से ज्यादा लोग पड़ोसी राज्य के हैं। ऐसे में लक्ष्य का आंकड़ा पूरा होने के बावजूद जिले के हजारों लोग बिना टीके के रह जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास अब तक इसका कोई आंकड़ा भी नहीं है कि दूसरे राज्य के अथवा दूसरे जिले के कितने लोगों को बुरहानपुर टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाया जा चुका है।

वास्तविक रूप से जिले के कितने नागरिक अब तक गैर टीकाकृत हैं। जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की गई। उनका कहना है कि सरकार की ओर से देश भर में कहीं भी वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है। जिसके चलते वह किसी व्यक्ति को टीका लगाने से इनकार नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि भविष्य में जिले के वैक्सीन कोटे को लेकर समस्या हो सकती है।

बॉर्डर सील होने के बाद भी कर रहे प्रवेश :

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अब भी महाराष्ट्र राज्य से लगती सीमाओं को सील कर रखा है। चेक पोस्टों पर जांच के लिये पुलिस व अन्य अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। जिन्हें सख्त निर्देश दिये गये हैं कि बिना आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाये। बावजूद इसके बड़ी संख्या में बाईक व अन्य वाहनों से लोगों का बॉर्डर पार जिले में आना भी चिंता का विषय है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण मुक्त बुरहानपुर के फिर संक्रमण की चपेट में आने की आशंका भी बढ़ गई है।

क्या कहना है इनका :

एक अथवा दो सेंटरों पर पड़ोसी राज्य से लोगों के आकर टीका लगाने की जानकारी मिली है, स्वास्थ्य विभाग के अमले को ताकत कर इस पर रोक लगायी जायेगी। साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए एक बार फिर अभियान चलाकर प्रेरित किया जायेगा।
प्रवीण सिंह, कलेक्टर, बुरहानपुर, मध्य प्रदेश।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT