बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती ही जा रही है सड़क हादसों की तादाद, बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, इस बीच महाराष्ट्र की बसों के मध्य प्रदेश में आने पर प्रतिबंध लगा है, लॉकडाउन के बावजूद महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आई बस से हुआ हादसा।
प्रतिबंध के बाद भी महाराष्ट्र से एमपी में घुसी बस :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद बस महाराष्ट्र से बुरहानपुर में आई, इस बीच इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर में रास्तीपुरा गेट के समीप एक बस और ट्रक से टक्कर हो गई, हादसे में कई यात्री घायल।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह यह हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर में रास्तीपुरा गेट के समीप हुआ, बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, यातायात हेमंत पाटीदार ने सुबह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और बस व ट्रक की जानकारी संकलित की।
कलेक्टर के अनुसार -
कोरोनाकाल में प्रतिबंध के बावजूद अलसुबह बस से यात्रियों का यहां लाया गया जो गलत है, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा- अब न तो महाराष्ट्र से कोई यात्री बस आएगी और न ही यहां से जाएगी, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कुछ समय के लिए महाराष्ट्र के शहरों की यात्रा नहीं करें। कोरोना से निपटने में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी के सहयोग से ही संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।
आपको बताते चलें कि लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।