राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर के रसूखदारों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, पंचायतों पर बिजली कंपनी का कुल 37 करोड़ 18 लाख रूपए बकाया होने का मामला सामने आया है। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों कनेक्शन शामिल हैं जिन्होंने अब तक पिछले कुछ सालों में बिजली कंपनी को बिल का भुगतान नहीं किया है। बिजली कंपनी द्वारा नोटिस और सूचना भेजने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया, जिससे बिजली कंपनी ने बकायादारों पर सख्त रवैया अपनाने की बात कही है।
बड़े अफसरों के नाम जारी किया नोटिसः
शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने नामों की सूची जारी की। जिसमें शहर के नामी सरकारी कार्यालय और कर्मचारी हैं, इसके अलावा उद्योगपतियों, व्यापारियों ने भी अब तक बिल जमा नहीं किया है। बिजली कंपनी ने नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। अब वसूली अभियान के लिए अफसरों की टीम निकलेगी जो सख्ती से वसूली करेगी, राशि नहीं चुकाने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। बिजली कंपनी ने बकायादारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
घर-घर जा रहे, फोन लगा रहे, मुनादी भी करवा रहेः
अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी अमित सक्सेना ने कहा कनेक्शन काट रहे हैं। दो लोगो द्वारा लगातार फोन कर संपर्क किया जा रहा है लोगों को घर-घर संदेश दिया जा रहा है कि, जल्द से जल्द भुगतान करें नहीं तो कनेक्शन काटकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्र में राशि ज्यादा है।
जिला प्रशासन को भी नोटिस दिए गए हैं तथा कार्रवाई के तहत बुरहानपुर नगर के दो जलप्रदाय और स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटा जा चुका है। महापौर, कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि भोपाल से राशि लेकर भुगतान करेंगे,कनेक्शन जोड़ दिए हैं। लोगों को चेतावनी दी जा रही हैं कि जल्द राशि जमा करें नहीं तो कनेक्शन काट दिए जायेंगे ।
नगर निगम और शिक्षा विभाग पर सबसे ज्यादा बकायाः
शहरी क्षेत्र में घरेलू कनेक्शनों पर 4 करोड़ 9 लाख रूपए बकाया है। गैरघरेलू कनेक्शनों पर 1 करोड़ 27 लाख रूपए, जलप्रदाय का 60 लाख रूपए, उद्योगों पर 1 करोड़ 64लाख, कृषि पंपों पर 14 लाख रूपए बकाया है। ग्रामीणक्षेत्र में घरेलू कनेक्शनों पर 9 करोड़ 85 लाख रूपए बकाया है। गैर घरेलूपर 3 करोड़ 58 लाख, कृषि पर 9 करोड़ 34 लाख, उद्योगों पर 89 लाख, स्ट्रीटलाइट पर 5 करोड़ 44 लाख रूपए बकाया है। इसमें शिक्षा और नगर निगम पर सबसे ज्यादा राशि बकाया है।
राशि बढ़ाकर दे दी गई, हम जांच कर रहे हैं, जल्द करेंगे भुगतानः
नगर निगम आयुक्त बीडी भुमरकर ने कहा एमपीईबी द्वारा जो हमें स्ट्रीट लाइट काटने और बिल देने के मामले में हमारी एक समिति बनी है। जांच कर रही है। कई सारे बिल डबल पाए गए, कई में रिडिंग नहीं पाई गई, सरचार्ज नहीं किया गया है। बहुत सारी प्रक्रिया है। इस पर काम कर रहे हैं।
इनका क्या कहना हैः
"बड़े बकायादारों को लगातार नोटिस जारी कर बिजली बिलों का भुगतान करने हेतु कहा जा रहा है, समयावधि पर राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।"
(अमित सक्सेना, अधीक्षण यंत्री)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।