अनशन पर बैठे सराफा व्यापारी  Raghvedra Senger
मध्य प्रदेश

चंदेरी: चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम-अनशन पर बैठे व्यापारी

चंदेरी में सर्राफा की दुकान कीर्ति ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी को लेकर सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश है उनके अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिवस पूर्ण होने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।

Author : Raghvendra Senger

राज एक्‍सप्रेस। विगत माह 3 जुलाई को सदर बाजार चंदेरी में सर्राफा की दुकान कीर्ति ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी को लेकर संपूर्ण चंदेरी के सर्राफा व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। अपने आपको नगर में सुरक्षित महसूस ना करने पर समस्त सर्राफा व्यापारियों ने एकत्रित होकर चंदेरी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाही न करने एवं अपराधियों को संरक्षण देने के विरोध में पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान को चंदेरी पुलिस की लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया था।

इस ज्ञापन में दर्शाया गया था कि, यदि चंदेरी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही उक्त अपराधियों के विरूद्ध नहीं की जाती है, तो वह आगामी भविष्य में अनशन पर भी बैठेंगे। साथ ही एक-एक आवेदन पुलिस महानिदेशक भोपाल, आईजी ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर की ओर सूचनार्थ और आवश्यक कार्य हेतु रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया था।

अनशन पर बैठे सराफा व्यापारी

क्‍या है मामला :

3 जुलाई, 2019 को सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में लगभग 9 लाख की चोरी हुई थी, जिसकी सूचना रिपोर्ट मालिक अजय सोनी द्वारा पुलिस थाना चंदेरी में दर्ज कराई। साथ ही संदिग्धों के नाम भी बताए गए, किंतु पुलिस ने अनुसंधान के दौरान संदिग्ध आरोपी को पकड़ा एवं संदेही द्वारा उक्त चोरी करना और माल को भोपाल में बेचा जाना भी स्वीकार किया। लेकिन उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एवं चोरी में सहयोगियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की गई है, ना ही उस चोरी में गए माल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

अनशन पर बैठने का लिया निर्णय :

पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर सर्राफा व्यापारियों ने थाना चंदेरी पर सवालिया निशान लगाए हैं। साथ ही पुलिस के इस गैर जिम्मेदार रवैया से आहत होकर समस्त सर्राफा व्यापारी चंदेरी एवं व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया और यह अनिश्चितकालीन अनशन आज लगातार चौथे दिन भी जारी है। ‘‘अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिवस पूर्ण होने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं ली सर्राफा व्यापारियों की कोई सुध’’

अनशन पर बैठे सराफा व्यापारी

सर्राफा व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन का आज चौथा दिवस पूर्ण हुआ अनिश्चितकालीन अनशन में चंदेरी नगर के सर्राफा व्यापारियों सहित समस्त व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई और बाजार बंद करने का निर्णय लेकर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए किंतु गौरतलब बात यह है कि चंदेरी नगर एवं जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्राफा व्यापारियों की आज तक खोज खबर तक नहीं ली है, ना ही किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

"पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है। पूर्व में पुलिस द्वारा जिस व्यक्ति को संदेही के रूप में पकड़ा गया था उसने भय के वशीभूत होकर चोरी करना स्वीकार किया किंतु माल की बरामदगी नहीं हो पाई है, जैसे ही किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी हम कार्यवाही करेंगे।"
पंकज कुमावत, पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT