अतिक्रमण हटाने को लेकर चली गोलियां, दो की मौत RE- Raisen
मध्य प्रदेश

अतिक्रमण हटाने को लेकर चली गोलियां, दो की मौत, अधिकारियों ने की थी नपती, दुकान शेड को लेकर विवाद

Raisen Firing: कुछ दिनों पूर्व ग्राम कुचवाडा में आम रास्ते की राजस्व अधिकारियों द्वारा नपती की गई थी। नपती में राममूर्ति रघुवंशी की दुकान का शेड अतिक्रमण में पाया गया था ।

Shravan Mavai

रायसेन। बरेली उदयपुरा तहसील के ग्राम कुचवाडा में मंगलवार को रास्ते की नपती के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद में हुई फायरिंग से दो लोगो की मौत हो गई। मृतकों में जितेन्द्र उर्फ प्रमोद पुत्र श्याम सुन्दर रघुवंशी सरपंच पति और दूसरा युवक विवेक रघुवंशी उर्फ देवेन्द्र रघुवंशी निवासी कुचवाडा शामिल है। विवाद में कुछ लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ग्राम कुचवाडा में आम रास्ते की राजस्व अधिकारियों द्वारा नपती की गई थी। नपती में राममूर्ति रघुवंशी की दुकान का शेड अतिक्रमण में पाया गया था । मंगलवार को सरपंच पति एवं अन्य अतिक्रमण हटाने गए थे, जहॉ अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलाई गई । गोली लगने से सरपंच पति जितेन्द्र उर्फ प्रमोद रघुवंशी एवं विवेक रघुवंशी की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हुए है। घटना के बाद से ग्राम कुचवाडा में तनाव का माहौल बना हुआ है।

भाई ने भाई को कुल्हाड़ी मारी

बरेली। तहसील के नर्मदा किनारे बसे ग्राम घाट सेमरी में घरेलु विवाद पर छोटे भाई परसराम ने बडे भाई राम सिंह पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। राम सिंह को गंभीर घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया। पुलिस घटना पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही की जा रही है।

विद्युतकर्मी को 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीधी । मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को उस वक्त धर दबोचा जब बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज न करने के एवज में पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर प्रकाशचंद्र निगम और मीटर रीडर योगेंद सिंह दोनो विद्युत विभाग मवई चुरहट जिला सीधी में पदस्थ हैं। इन दोनो आरोपियों के द्वारा पीडि़त इंद्र बहादुर पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल 24 वर्ष निवासी ग्राम कुसपरी तहसील चुरहट जिला सीधी के खिलाफ पहले विद्युत चोरी के प्रकरण में उसे फॅसाने की धमकी दी गई। उसके बाद कार्रवाई न करने के एवज में आरोपियों ने पीडि़त से रिश्वत के तौर पर पंद्रह हजार रूपये की मांग की। पीडि़त ने अपनी व्यथा लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुचकर अधिकारियों के समक्ष रखी। लोकायुक्त अधिकारियों ने गंभीरता से लेते जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT