बुदनी, सीहोर। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में महामारी कोरोना का संकट अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं वहीं बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं तेजी से सामने आती जा रही हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसके चलते मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी तहसील में बाघ द्वारा महिला को शिकार बनाने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला :
घटना शाहगंज के डुंगरिया गांव की बताई जा रही है, महिला अपने बच्चों के साथ खेत पर बने झोपड़ेनुमा घर में सो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार सो रही महिला पर बाघ ने हमला करते हुए न सिर्फ उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया बल्कि उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और फिर मार डाला, बाघ महिला का पेट-पैर खा गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद से इलाके में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बाघ को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने चलाए पटाखे
इस घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को मिली तुंरत टीम वहा पहुंची। बता दें कि बाघ टीम को देखकर भी वहां से नहीं भागा और वहीं बैठा रहा, उसे भगाने के लिए टीम ने पहले पटाखे और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े तब बाघ शव को छोड़ वहां से भागा। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है, शाहगंज के पास डुंगरिया बीट में महिला गेंदा बाई (55) अपने दो छोटे बच्चों के साथ खेत में सो रही थी तभी बाघ ने हमला किया था। इसके बाद महिला के शव को वहां से उठाकर पीएम के लिए भेजा गया।
ऐसी कई घटनाएं आ चुकी हैं सामने
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी का शिकार बनाया गया है। वहीं कई खबरें ऐसी भी सामने आई है जहां बाघ जंगल के अलावा शहर में विचरण करते पाया गया, वन विभाग द्वारा घटना के बाद साफयी दी जाती है कि, सुरक्षा इंतजाम रखे गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।