हाइलाइट्स :
अस्पताल से सेंट्रल जेल का कैदी हथकड़ी खोलकर हुआ फरार
चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच कैदी हुआ फरार
आरोपी हत्या के मामले में काट रहा था फांसी की सजा
सेंट्रल जेल से हमीदिया अस्पताल लेकर आई थी पुलिस
रजत सैनी नाम के कैदी को इलाज के लिए लाया था अस्पताल
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच हमीदिया अस्पताल भोपाल से सेंट्रल जेल (Central Jail) का एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया है।
कैदी रजत सैनी को इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार कैदी रजत सैनी को शनिवार सुबह इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था। ऐसे में मौका देखते ही सेंट्रल जेल का कैदी हथकड़ी खोलकर भाग गया, फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर की रात उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे तत्काल जेल अभिरक्षा में उपचार और परीक्षण के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा था इसी दौरान मौका पाकर आरोपी पुलिस के चंगुल से भाग निकला। मामले में पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात दो प्रहरियों को ससपेंड कर दिया है।
खजूरी थाने में दर्ज हुआ था हत्या का मामला:
जानकारी के अनुसार कैदी रजत सैनी राघौगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ खजूरी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उस पर दोस्त की हत्या के बाद शव जलाने का आरोप है। कोहेफिजा में फरार कैदी के खिलाफ अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।