MP Board Exam Paper Leak: एमपी बोर्ड की परीक्षाएं स्टूडेंट्स के लिए मजाक बन गई हैं। 10वीं-12वीं के पर्चे परीक्षा से 50 मिनट पहले लीक हो रहे हैं। साथ ही 299 रुपए में ऑनलाइन बिक भी रहे हैं। ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज शिंघ चौहान से इस मामले में धांधली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए ट्वीट किया हैं।
ये पेपर्स हुए लीक :
1 मार्च को हुआ 10वीं का हिंदी का पहला पेपर एक दिन पहले ही विद्यार्थियों के पास पहुंच चुका था।
11 मार्च को हुआ 10वीं गणित का पेपर परीक्षा से 21 मिनट पहले लीक कर दिया गया।
14 मार्च को हुआ 10वीं संस्कृत का पर्चा भी 50 मिनट पहले सोशल मीडिया पर आ चुका था।
12वीं का पहला हिंदी, दूसरा अंग्रेजी और तीसरे बायोलॉजी के पेपर को भी टेलीग्राम एप पर लीक कर बेचा गया।
10 मार्च को बायोलॉजी का पेपर सुबह 9 बजे से था, पर पर्चा 8:24 बजे टेलीग्राम पर आ गया था।
2 मार्च को हुए हिंदी का पेपर भी लीक कर दिया गया था। हिंदी का पर्चा लीक होने के बाद 9 बजे तक तो उसके सॉल्व वायरल किए।
4 मार्च को हुए अंग्रेजी के पर्चे परीक्षा से पहले लीक हुए।
कमलनाथ ने की सीएम शिवराज से मांग :
पेपर लीक मामले में आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज से ट्वीट इस मामले में निष्पक्ष जाँच की मान की हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- "पहले ही व्यापम और नर्सिंग जैसे घोटालों से प्रदेश की परीक्षा प्रणाली संदिग्ध हो गई है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा का पेपर भी लीक हो जाना चिंता का विषय है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच कराएँ और ऊँचे पदों पर बैठे वास्तविक ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करें"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।