खान कॉलोनी की मल्टी में हुआ ब्लास्ट Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Indore: महू कैंट एरिया से लगे खान कॉलोनी की मल्टी में हुआ ब्लास्ट, कई घायल

Indore, Madhya Pradesh: हाल ही में इंदौर के महू से एक हादसा सामने आया है, खान कॉलोनी की एक मल्टी में ब्लास्ट होने से कई लोग घायल हो गए हैं।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां सभी कोरोना संकट के कहर से परेशानी का सामना कर रहे हैं, वहीं आये दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं अब हाल ही में इंदौर के महू (Mhow) से एक हादसा सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह इंदौर के महू कैंट एरिया से लगे खान कॉलोनी की एक मल्टी में ब्लास्ट हो गया है, इस हादसे कई लोग घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ ये हादसा :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें, कि मामला इंदौर के महू कैंट एरिया का है, इंदौर के महू कैंट एरिया से लगे खान कॉलोनी की एक मल्टी में गुरुवार सुबह ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया, हादसे में यासीन, उसकी पत्नी, उसका डेढ़ साल का बच्चा और उसके चाचा के घायल होने की बात सामने आई है।

फिलहाल माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से हादसा हुआ है, हादसे और धमाके की वजह से मल्टी के आसपास बने मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार

महू की खान कॉलोनी की मल्टी में यासीन नामक व्यक्ति किराए से रहता है, सुबह यासीन की पत्नी जब नाश्ता बना रही थी, उसी दौरान तेज धमाका हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि गैस टंकी के परखच्चे उड़ गए और आवाज दूर तक सुनाई दी।

प्रदेश में हादसों का बढ़ता ग्राफ:

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटना की खबर मिलती रहती हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT