आजादी का अमृत महोत्सव Social Media
मध्य प्रदेश

Amrit Mahotsav: भाजपा मनाएगी प्रदेशभर में आजादी का अमृत महोत्सव

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमृत महोत्सव मनाएगी, प्रदेश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Mahotsav) मनाने का ऐलान किया है, युवाओं को स्‍वतंत्रता संग्राम, देश के विकास व विश्‍वगुरु भारत का सपना बताने के लिए आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाया जाएगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशभर में अमृत महोत्सव मनाएगी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ कल 12 मार्च को होगा, इस दौरान प्रदेश के समस्त जिला व मंडलों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समाधि स्थल, बलिदान स्थल, महापुरूषों की प्रतिमाओं, जय स्तंभ या कीर्ति स्तंभों, नगर के प्रमुख चैराहों पर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया-

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।

12 मार्च से गुजरात में शुरू होगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव :

बता दें कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' कल यानि शुक्रवार से आरंभ हो रहा है, जिसमें गुजरात में 92 कार्यक्रमों सहित देश के कोने-कोने में 164 कार्यक्रम होंगे। इसके लिए अभी से ही जश्न का माहौल बनाया जा रहा है, 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे, युवाओं को स्वत्रंता संग्राम, देश के विकास व विश्वगुरु भारत का सपना बताने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- आजादी का अमृत महोत्सव कल से शुरू करेंगे मोदी

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT