हाइलाइट्स:
नीमच जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया,
पथराव में कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा
बीजेपी बोली- प्रदेश में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस
MP News : एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता का आशीर्वाद लेने के लिए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में खबर मिली है कि, नीमच जिले के मनसा तहसील के रावली कुण्डी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया, पथराव में कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
प्रदेश में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश में भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस। नीमच की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ और गाड़ियों के साथ-साथ एम्बुलेंस पर भी पथराव करके कांग्रेसियों ने बता दिया कि वो कितने हताश और निराश हैं, कांग्रेस के गुंडों को जवाब अब जनता ही देगी!
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर सियासत गर्म हो गई
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर सियासत गर्म हो गई है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जन आशीर्वाद यात्रा में तोड़फोड़ कांग्रेस की घबराहट का नतीजा है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जन समर्थन देखकर कांग्रेस घबरा गई है।
वीडी शर्मा ने लगाया आरोप- मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि पहाड़ियों और पेड़ों में छिपकर कांग्रेसी गुंडो ने पथराव किया है, हम कांग्रेसियों की ये गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे। इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और ताकत के साथ आगे आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।