मंत्री पटवारी से मिले बीजेपी विधायक त्रिपाठी  Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री पटवारी से मिले बीजेपी विधायक त्रिपाठी

भोपाल : बुधवार को मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मंत्री जीतू पटवारी से उनके बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की।

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार के वर्तमान मंत्री जीतू पटवारी से उनके बंगले पर जा कर मुलाकात की, जिससे प्रदेश की सियासत की गलिया गर्मा गयीं हैं। वहीं कहा जाये तो भाजपा की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रहीं हैं। पवई विधायक की सदस्यता समाप्त होने के बाद विधानसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा विधायक शरद कोल और नारायण त्रिपाठी के रवैये ने एक बार फिर भाजपा की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल, पिछले दिनों विधानसभा में शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने क्रॉस वोटिंग की थी तो चर्चा थी कि दोनों विधायक बीजेपी का दामन छोड़ देंगे, लेकिन यह राजनितिक गलियारों की बात थी। परन्तु पिछले दिनों विधायक शरद कोल ने खुले मंच से कहा कि, वे भाजपा में ही हैं। वहीं झाबुआ उपचुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भाजपा में ही हैं। इस दौरान विधायक त्रिपाठी भी साथ थे। अब फिर से दोनों विधायक का कांग्रेस के नजदीक आना भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

मीडिया से कहा :

विधायक नारायण त्रिपाठी एवं मंत्री जीतू पटवारी की मुलाकात लगभग एक घंटे चली। जिसके बाद मीडिया के सामने आये त्रिपाठी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर चर्चा करने मंत्री से मिलने पहुंचे थे। किसान कर्जमाफ़ी को लेकर भी त्रिपाठी ने मंत्री से चर्चा की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT