भाजपा नेताओं की फिसली जुबान, कांग्रेस बोली सच मुंह से निकल ही गया Raj Express
मध्य प्रदेश

भाजपा नेताओं की फिसली जुबान, कांग्रेस बोली सच मुंह से निकल ही गया

मंत्री ने कहा पीएम-सीएम कलंक, सांसद बोले दुबेजी- कानपुर हत्याकांड के आरोपी के एनकाउंटर पर बोल रहे थे। कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव बोले सच मुंह से निकल ही गया।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। कानपुर हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद इंंदौर में भाजपा के मंत्री और सांसद ने बयान देते समय ऐसी बातें कह दीं, जो कि दिन भर चर्चा का विषय बनीं। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को समाज का कलंक कहा दिया, वहीं सांसद शंकर लालवानी ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का नाम गलत लेते हुए संजय दुबेजी कह दिया। दोनों ही बयानों में शाम को सुधार करते हुए स्पष्टीकरण के वीडियो जारी किए गए।

गुरूवार को उज्जैन से गिरफ्तार हुए यूपी के 8 पुलिस अधिकारियों के हत्यारे विकास दुबे की यूपी पुलिस ने कानपुर के पहले एनकाउंटर किया। इस मामले में गाड़ी पलटने और आरोपी के भागने के बाद गोली चलने की बात यूपी पुलिस द्वारा कही गई। इस मुद्दे पर बयान देते हुए मंत्री सिलावट ने विकास दूबे को समाज का कलंक कहने के बजाए प्रधानंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए समाज का कंलक कह दिया। शाम को इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि विकास दुबे गुंडा था और समाज के लिए कलंक था। मैंने पीएम और सीएम को धन्यवाद दिया था। कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। इसके खिलाफ में कानूनी कार्यवाही करूंगा। वही सांसद लालवानी ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए संजय दुबे जी शब्द कर दिए थे। उन्होंने भी कहा कि मेरे एक कार्यकर्ता का नाम संजय दुबे है और उनका नाम लेते हुए सम्मान से दुबेजी कहते हैं। ऐसे में विकास दुबे के बजाय संजय दुबे नाम कहने में आ गया था।

कांग्रेस ने ली चुटकी बोली सच मुंह से निकल ही गया :

शुक्रवार को मप्र के मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान फिसल गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे कानपुर के गुंडे विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में उनकी जुबान फिसल गई। मप्र कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव ने यह वीडियो जारी करते हुए कहा कि शिवराज सरकार के केबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट के मुंह से सच निकल ही गया। यादव ने कहां कि सांसद इधर एक अन्य वायरल वीडियो में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की जुबान भी फिसली। उन्होंने गुंडे विकास दुबे को 'दुबे जी' कह डाला वहीं उसका नाम भी विकास की बजाय संतोष दुबे बताने लगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT