राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिग की घटनाओं पर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जांच की जारी है जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में बोरलई गांव के सरपंच और बीजेपी नेता रमेश जूनापानी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। दरअसल मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच करने के लिए एसआईटी का गठन करने की बात की थी जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
डी़जीपी सिंह ने कही कार्रवाई की बात
इस संबंध में मामले पर दु:ख जताते हुए डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि, घटना में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों समेत टीआई और एसआई को निलंबित किया गया है साथ ही कहा कि इस तरह की घटना में भीड़ में शामिल लोग वीडियो बनाते रहे कितना भयावह है। किसी ने भी आक्रोशित लोगों की भीड़ को रोकने का प्रयास नहीं किया, दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता और सरपंच की भूमिका रही संदिग्ध :
मामले में पुलिस ने बोरलई गांव के सरपंच रमेश जूनापानी को गिरफ़्तार किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना के समय सरपंच जूनापानी मौके पर मौजूद था और भीड़ को उकसा रहा था।
इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
क्रूरता की हदें पार, 500 की भीड़ ने 6 युवकों को बनाया शिकार
मॉब लिंचिंग घटना की SIT टीम करेगी जांच, नहीं बख्शे जायेंगे दोषी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।