डबरा, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जिसमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान की चिंता भाजपा कार्यकर्ता द्वारा की जाती है और इस पार्टी का नेतृत्व ऐसे नेता कर रहे हैं जिनके नेतृत्व का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण जिले के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिला के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शामिल हुए। प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम भाजपा के पितृ पुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय एंव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले केन्द्रीय मंत्री के आव्हान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रक्षा प्रमुख विपिन रावत के असमय निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धाजंलि दी। वहीं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के दौरान उन्होंने वर्ग की महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर में ऊर्जा के रूप में विटामिन डी और डी 12 काम करते हैं और जब इनकी कमी होती है तब इनके टीके लगवाये जाते हैं, उसी प्रकार अभ्यास वर्ग हमारे सामाजिक और राजनैतिक जीवन में टीके के समान हैं। जिनकी समय समय पर अवश्यकता पड़ती है। कार्यक्रम के दौरान की केंद्रीया मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो भारत माता के माथे को पूरे विश्व में गौरवान्वित कर रहै हैं, एक ऐसा नेतृत्व हमारे साथ है जो पूरे विश्व में जाना जाता है और उनके ऊपर कोई दाग भी नहीं लगा अपना पूरा समय वह देशवासियों की सेवा में लगाते हैं और देश और प्रदेश के लिए जो भी करना पड़े वह अवश्य करते हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दौरान यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर साथ चलती है।
अंतिम दिन के प्रथम सत्र में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर अपना उद्बोधन दिया। द्वितीय सत्र को भाजपा मध्यप्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र बरुआ ने बूथ विस्तारक योजना विषय पर अपना वक्तव्य दिया और कहा कि हमारा एक ही सिद्धांत है देश प्रथम, पार्टी द्वितीय और आखरी में हम यह भाजपा का विचार है। तीसरा सत्र में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के द्वारा पिछले 7 साल में अंत्योदयी पहल के विषय पर लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू जिराती संभागीय प्रशिक्षण प्रभारी, दीपक भदौरिया, इमरती देवी सुमन,मदन कुशवाह, डॉ.विवेक मिश्रा, दीपक माहौर आदि उपस्थित रहे।
जीवनदानी कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं भाजपा : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन प्रथम सत्र में गृहमंत्री मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन पुष्प चढ़ाने निकले माता के चरणों में हम, तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहें न रहें। ऐसे जीवनदानी कार्यकर्ता किसी ओर दल में मिलेगें ही नहीं, किसी राजनीतिक को दल को देख ले, किसी भी राजनीतिक दल की पृष्ठभूमि देख ले, यह सारी की सारी पार्टियां परिवार से चलती हैं, पार्टियां कोई हैं ही नहीं। जिस दिन परिवार को छोड़ देगी बिखरने की कगार पर आ जाएगी। भाजपा बसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाली पार्टी है। भाजपा ही ऐसी पार्टी हैं जो सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, जबकि दूसरी पार्टियां लोगों जातियों में बांटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से पूरे विश्व भर में भारत माता के माथे को गौरवान्वित किया है। सदैव राष्ट्र के विषय में चिंतन करने वाले मोदी जी की लोकप्रियता आज पूरे विश्व में सार्वधिक है। इससे पूर्व यहां पहुचनें पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभानसिंह पवैया द्वारा डॉ.नरोत्तम मिश्रा का परिचय कराया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।