राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक-दो दिन के भीतर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई को अपने नए अध्यक्ष का नेतृत्व मिल जाएगा। भाजपा संगठन चुनाव का अंतिम चरण शनिवार को सम्पन्न हुआ जब जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य की मौजूदगी में 100 से अधिक लोगों ने लिफाफे के भीतर अपनी पसंद के तीन दावेदारों के नाम जमा किए। भाजपा इसे गुप्त मतदान और रायशुमारी का नाम दे रही है।
जिन 100 लोगों ने इस रायशुमारी में हिस्सा लिया उनमें मण्डल, मोर्चा के अध्यक्ष, सभी जनप्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी एवं भाजपा के प्रमुख संगठक व जिला प्रतिनिधि शामिल होते हैं। रायशुमारी के कारण दिन भर भाजपा के जिला कार्यालय में नेताओं की भीड़ रही। इन दावेदारों के नाम चर्चाओं में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जयराम चतुर्वेदी, विवेक चौरसिया और सूरजदेव मिश्रा के नाम शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी लाल सिंह आर्य ने कहा-
भाजपा में पूरी लोकतांत्रिक पद्धति और आम सहमति से संगठन का नेता चुना जाता है। उन्होंने छतरपुर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया और कहा कि, पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक भी ऐसी घटना सामने नहीं आयी जिससे पार्टी की छवि खराब हो। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुन्देला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से रायशुमारी सम्पन्न हुई।
ये रहे मौजूद
बैठक में पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव पूर्व विधायक जुझार सिंह बुंदेला उमेश शुक्ला मानवेंद्र सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र मोहन चौरसिया पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल जय नारायण अग्रवाल पुष्पेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह बैंक अध्यक्ष करूनेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दिलीप अहिरवार अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री अविनेंद्र पटेरिया जिला महामंत्री जय राम चतुर्वेदी अरविंद पटेरिया सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।