कोर कमेटी की बैठक में BJP ने चुनावी रोडमेप तैयार RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

BJP की कोर कमेटी मीटिंग: विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगामी चुनाव को लडऩे का निर्णय

BJP Core Committee Meeting: इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, BJP नेता सत्यनारायण जाटिया भी शामिल हुए ।

gurjeet kaur, Ashish Parashar

BJP Core Committee Meeting: मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक में भाजपा ने चुनावी रोडमेप तैयार किया। जिसमे विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगामी चुनाव को लडऩे का निर्णय लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। बैठक में अलग-अलग प्रकार के समूह की समीक्षा की गई। संत रविदास यात्रा से भाजपा अपना चुनावी आगाज करने जा रही है। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि पार्टी संत रविदास यात्रा प्रारंभ करने जा रही है जिसका समापन आगामी माह की 12 तारीख को होगा।

इसके साथ ही पार्टी अपने बूथ विजय संकल्प अभियान को गति देगी, जिससे पार्टी विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी वोट शेयर को अपने खाते में डाल कर एक बार फिर जीत का परचम लहरा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि विकास और गरीब कल्याण के बिंदुओं पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभाओं के सम्मेलन एवं पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के प्रत्येक सदस्यों के बड़े सम्मेलन जुलाई माह में होंगे। युवाओं की तिरंगा यात्राएं देश भक्ति के भाव के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा बड़े पैमाने पर करेगा। साथ में ही लाखों लोगों से मध्यप्रदेश के अंदर जन आकांक्षाओं के एकत्रित करने का काम करेंगे उसके आधार पर भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के मिस्टर बंढाधार के समय मध्यप्रदेश बीमारु राज्य की श्रेणी में आता था लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे विकसित राज्य बनाया और अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की और अग्रसर है। भाजपा कोर गुप की बैठक आज पूरी तरह से आगामी चुनावों को लेकर रही। जिसमें सभी वरिष्ठ जनों ने एक मत से सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं के दम पर चुनाव में जाने की बात कही। वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार ने जो जनहितैषी काम किए है उनके माध्यम से जनता का विश्वास प्राप्त किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT