BJP Complains Against Congress Candidate To Election Commission RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

भाजपा ने चुनाव आयोग से की उज्जैन दक्षिण एवं ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशियों की शिकायत

BJP Complains Against Congress Candidate To Election Commission : ग्वालियर शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर कार्यवाही की मांग भी की गई है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगाए थे भाजपा पर आरोप।

  • भाजपा ने सौंपा चुनाव आयोग को ज्ञापन।

  • कठोर कार्रवाई करने की मांग।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर उज्जैन शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव द्वारा एक समाचार पत्र में, प्रकाशित विज्ञापन में बिना किसी आधार के भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव पर तथ्यहीन आरोप लगाने की शिकायत की है। इसके साथ ही ग्वालियर शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर कार्यवाही की मांग भी की गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, उज्जैन दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव द्वारा एक अखबार के विज्ञापन में बिना किसी आधार के भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव पर ‘कहां गई मंत्री की शिक्षा? उज्जैन का युवा क्यों चला रहा ई-रिक्शा’ जैसे तथ्यहीन आरोप लगाने की शिकायत की है।

ग्वालियर में बिना अनुमति चुनावी सभा का आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन :

एक अन्य शिकायत में भाजपा ने कहा कि, ग्वालियर शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में बिना अनुमति चुनावी सभा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत करने वालो में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं दिलीप अवस्थी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT