हाइलाइट्स :
आज बीजेपी की हुई अहम बैठक
इस बैठक के बाद नए सिरे से क्लस्टर का बंटवारा हुआ
नेताओं को अब नए सिरे से दी गई जिम्मेदारी
MP BJP Meeting : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की अहम बैठक हुई, जिसमे पार्टी ने सभी क्लस्टर प्रभारियों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव किया, इस बैठक के बाद नए सिरे से क्लस्टर का बंटवारा हुआ है।
चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव:
मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा की बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी एक बड़ा बदलाव करते हुए नेताओं के क्लस्टर्स बदल दिए गए है। पार्टी की बैठक में तय हुआ है कि कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र में क्लस्टर्स लीडर्स नहीं रहेगा, सभी नेताओं के प्रभार भी बदल दिए गए है।
राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर इंचार्ज:
नए बदलाव के तहत राजेंद्र शुक्ला को भोपाल, भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर, कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर, प्रहलाद पटेल रो रीवा और नरोत्तम मिश्रा को सागर क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व आज मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारकों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित सभी क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारक उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।