CM ने अधिकारियों से की चर्चा Social Media
मध्य प्रदेश

बीना में बन रहे मेकशिफ्ट हॉस्पिटल के संबंध में CM ने अधिकारियों से की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज ने बीना में बन रहे मेकशिफ्ट हॉस्पिटल के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शिवराज सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अहम मुद्दों को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज ने बीना में बन रहे मेकशिफ्ट हॉस्पिटल के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बीना में बन रहे मेकशिफ्ट अस्पताल के संबंध में सीएम ने की चर्चा :

आज सीएम शिवराज ने निवास पर बीना रिफाइनरी में बन रहे मेकशिफ्ट अस्पताल के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की हैं, मुख्यमंत्री शिवराज ने अस्पताल के सम्बन्ध में वीसी के माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अस्पताल निर्माण की व्यवस्थाएं ऑल वैदर प्रूफ होनी चाहिए, जो आंधी, तूफान और बरसात से भी प्रभावित न हों।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि अस्पताल प्रत्येक मौसम के अनुरूप बनाया जा रहा है जिसमें बिजली व पानी की निरंतर सप्लाई व्यवस्था रहेगी, वही मरीजों के भोजन, पानी, चाय, काढ़ा इत्यादि की व्यवस्था शासन के साथ अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहयोग से रहेगा, बता दें कि इस बैठक में बीना रिफायनरी और डीआरडीओ के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमारे लिए एक-एक घंटा महत्वपूर्ण है, लोगों की जिंदगी बचाने की दिशा में आप लोग काम कर रहे हैं। एक-एक क्षण का उपयोग करते हुए अस्पताल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा-

आपको बताते चलें कि सागर और विदिशा जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन बीना रिफाइनरी के पास एक हजार बिस्तर का अस्थाई अस्पताल तैयार कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिन में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा और 5 अप्रैल से मरीजों को यहां इलाज मिलने लगेगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस अस्पताल के निर्माण पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT