Harda Accident News Social Media
मध्य प्रदेश

Harda Accident News: बाइक सवार दंपत्ति और ट्राले की भिड़ंत, पति की मौके पर मौत पत्नी घायल

Harda Accident News: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस टक्कर से पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हुई है।

Raj News Network

हरदा, मध्यप्रदेश। इंदौर-बैतुल नेशनल हाइवे पर ग्राम सोडलपुर और टेमागांव के बीच तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस टक्कर से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हुई हैं। शव वाहन के देरी से आने की वजह से लगभग 1घंटे से ज्यादा समय तक शव सड़क किनारे पड़ा रहा। वहीं पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

आपको बता दें कि, सोडलपुर के पास लगातार एक ही स्थान के करीब तीन से ज्यादा हादसे होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि :

बालागांव निवासी लवलेश गौर पिता ओमप्रकाश गौर अपनी पत्नी शांति गौर के साथ बाइक से बुधवार की सुबह करीब 11.30 अपनी ससुराल ग्राम भादूगांव जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे पर सोडलपुर के पास बैतूल की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक MP 09 NH 3863 ने टक्कर मार दी। इसमें लवलेश गौर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शांति गौर घायल हो गई। बताया जा रहा कि, महिला शांति गौर को पैर में चोंट लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राले चालाक को हिरासत में ले लिया हैं और शव को उनके परिजनों तक पहुंचा दिया हैं।

शव वाहन ने की देरी :

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, हादसे के करीब डेढ घंटे बाद तक मृतक का शव रोड किनारे पङ़ा रहा क्योंकि शव वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचने में देरी की। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव वाहन नहीं आने के कारण शव रोड किनारे ही पड़ा रहा। बालागांव निवासी लवलेश गौर शिवशक्ति रामलीला मंडल बालागांव का कलाकार था। वहीं, रामलीला में भगवान हनुमान का किरदार निभाता था। वह लंबे समय से रामलीला मंचन के दौरान अहम भूमिका निभाता था। हादसे में लवलेश की मौत की सूचना से गांव में शोक का माहौल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT