मंत्री विजय शाह के पुत्र ने भरा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला- चुनाव परिणामों की घोषणा पर लगी रोक

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, अब राज्य निर्वाचन आयोग ने परिणामों की घोषणा पर भी रोक लगा दी है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है कि मतदान और मतगणना अपने समय से होगा, लेकिन परिणाम की घोषणा नहीं किए जाएंगे। बता दें कि, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित पदों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने परिणामों की घोषणा पर भी रोक लगा दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित नहीं होंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने फिर ये बड़ा आदेश दिया है। निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा चुनाव परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाहियां स्थगित करने का निर्णय लिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया-

पंच और सरपंच के लिए मतदान केन्द्र और विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतगणना की जाएगी। कुछ जगहों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए थे, उनके परिणाम भी घोषित किए जा रहे थे, लेकिन अब उनके परिणाम भी रोक दिए गए हैं, इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं।

पता नहीं MP में पंचायत चुनावों पर असमंजस-अनिश्चितता कब समाप्त होगी : कमलनाथ

आयोग के आदेश पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- “अब मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के सारणीकरण व निर्वाचन परिणामों की घोषणा संबंधी कार्रवाई को स्थगित कर दिया है, पता नहीं प्रदेश में पंचायत चुनावों पर असमंजस और अनिश्चितता कब समाप्त होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT