हाइलाइट्स
जबलपुर से सामने आया रिश्वतखोरी का ताजा मामला
लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू महेंद्र को रिश्वत लेते पकड़ा
बाबू महेंद्र ने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के बदले मांगी थी रिश्वत
जबलपुर , मध्यप्रदेश। आज रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, ऐसे में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जबलपुर के संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू महेंद्र को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।
जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के बदले मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के मुताबिक, आज लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team) ने बाबू महेंद्र कुमार मिश्रा को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ महेंद्र कुमार मिश्रा ने जबलपुर निवासी अभिषेक पाठक से उसकी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद अभिषेक पाठक की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की।
बता दें, लोकायुक्त ने शिकायत की सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एमपी में नहीं लग रही भ्रष्टाचार पर रोक:
बताते चले कि, एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, वही लोकायुक्त पुलिस हर दिन कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को पकड़ रही है। कल ही लोकायुक्त द्वारा रायसेन में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी नवीन विश्वकर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में दुर्गादास राय पिता केवल राय उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर 25 विदिशा की शिकायत पर लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन को कार्रवाई करते हुए 3000 रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।