राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के इंदौर में शहर में छापेमारी की एक और घटना सामने आई है। आज सुबह यानि मंगलवार को आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां धावा बोल दिया, दरअसल आयकर विभाग को मिली सूचना के अनुसार रियल एस्टेट कारोबारी बिल्डर, ठेकेदार और ब्रोकर के यहाँ छापे मारे गए हैं जिससे उनमें हड़कंप मच गया है। शहर के चार बड़े समूहों के यहां सुबह आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है।
रियल एस्टेट कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर :
आयकर विभाग (Income tax department) ने अपने निशाने पर बड़े रियल एस्टेट (real estate) कारोबारियों को ही रखा हुआ है। बता दें कि, पिछले माह भी शहर के दो बिल्डरों के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे थे। जहां आयकर विभाग को वार्डरोब के पीछे सीक्रेट तरीके से छुपाये पैसे 500 और 2000 की गड्डियां मिली जो लगभग 3 करोड़ था, और एक बार मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम मंगलवार की सुबह टीम चार रियल एस्टेट समूहों के कर्ताधर्ता और उनके कारोबारी साझेदारों के घर पहुंची। अफसर जिन वाहनों से आए थे। उस पर विवाह समारोह के स्टीगर लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो कि टीम छापे मारने जा रही हैै।
इन अधिकारियो के घर रेड :
आयकर विभाग ने रियल इस्टेट (real estate) कारोबारियों को निशाना बनाते हुए दो बिल्डर, तीन दलाल और एक कालोनाइजर के यहां छापामारी की। आयकर विभाग ने स्काय लक्जूरिया समूह के बिल्डर और कालोनाइजर गोविंद चावला और सचदेवा के साथ ही तीन दलाल राजेश खेमानी, संजय कासलीवाल और विजय ओसवाल के ठिकानों पर छापामारी की। छापे के दौरान विभाग को चावला और सचदेवा के घर और दफ्तरों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले, वहीं तीनों दलालों से भी डायरियां जब्त हुईं।
घर से जब्त हुए दस्तावेज
बांगड़दा से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक बड़े पैमाने पर कालोनाइजेशन करने वाले हाईलिंक प्रोजेक्ट के कालोनाइजर वीरेन्द्र गुप्ता को भी आयकर (Income Tax Department) ने निशाना बनाया है। गुप्ता शहर के बाहर हैं। उनके घर से भी दस्तावेज जब्त हुए।
स्काय अर्थ ग्रुप पर आयकर की रेड :
स्कायअर्थ समूह के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य रियल स्टेट समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। जिन समूहों के यहां सर्वे हो रहा है, उनके कई प्रोजेक्ट शहर में चल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।