उज्जैन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में गुंडों और भू-माफियाओं के खिलाफ अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत आज सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन में कार्रवाई हुई, बता दें उज्जैन में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में बनी तकिया मस्जिद का अवैध हिस्सा ढहा दिया, इस बड़ी कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
भारी सुरक्षा के बीच तकिया मस्जिद का अवैध हिस्सा हटाया :
आज सुबह पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की महाकाल की नगरी उज्जैन में रुद्रसागर के समीप तकिया मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया, बता दें कि सुबह से ही क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए कार्रवाई की गई और रुद्रसागर की ओर आने वाले सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर रोक दिए गए थे।
इस कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप :
बता दें कि उज्जैन में ये बड़ी कार्रवाई सुबह 11 बजे तक जारी रही, प्रशासन ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में बनी तकिया मस्जिद का अवैध हिस्सा ढहा दिया, इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही यह मामला संवेदनशील था, इसलिए एडीएम, एएसपी ने स्वयं मौजूद रहकर अवैध हिस्सा जेसीबी से हटवाया। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाकाल क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के उन गुंडों को टारगेट किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कर रखा है जिसके चलते गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है, पुलिस और प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है। आज भी उज्जैन में बड़ी कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा के बीच तकिया मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।