इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई है, यहां जिला प्रशासन ने भांग के अवैध कारोबार पर छापामार कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई दौरान के भांग व नशे की अन्य सामग्री जब्त कर गोदाम सील कर दिया गया है।
भांग की गोलियों की फैक्ट्री पर छापा:
ये छापा इंदौर में भांग की गोलियों की फैक्ट्री पर पड़ा है, मिली जानकारी के मुताबिक, आज जिला प्रशासन ने शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में भांग से आयुर्वेदिक औषधि मुनक्का बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है और टीम ने पूरा माल जप्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया है।
बड़ी मात्रा में भांग का किया जा रहा था कारोबार :
यहां बड़ी मात्रा में भांग का कारोबार किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद अपर कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौड़ खुद वहां पहुंचे और उन्होंने ये कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि, कारखाने में भारी गंदगी के बीच निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने भांग से मुनक्का बनाने वाली 16 इकाइयों की जांच की थी। इस दौरान भांग की खरीदी और उपयोग को लेकर अनियमितताएं पाए जाने पर कई इकाइयों के भांग के कोटे और औषधि निर्माण के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे।
सीएम शिवराज के सख्त निर्देश के बाद नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी :
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज के सख्त निर्देश के बाद नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है, सीएम ने कहा है कि, हम लोगों ने ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया और महाअभियान शुरू किया है। आज मुख्यमंत्री ने नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह पवित्र अभियान है। बिना गड़बड़ी के नशे की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।