नीमच में फरार तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई Social Media
मध्य प्रदेश

नीमच में फरार तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: विरोध के बीच मकान पर चला बुलडोजर

नीमच, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच सरकार की कार्यवाहियां कई मामलों पर लगातार जारी हैं, आज पुलिस-प्रशासन और निगम की टीम ने नीमच में फरार तस्कर का मकान तोड़ा।

Author : Priyanka Yadav

नीमच, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है तो वहीं कोरोना संकटकाल के बीच सरकार की कार्यवाहियां कई मामलों पर लगातार जारी हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के नीमच में हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने नीमच में फरार तस्कर का अवैध मकान तोड़ा।

फरार तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर :

बता दें कि मध्यप्रदेश के नीमच में एक साल से फरार अफीम तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की और इस दौरान उनके मकान को तोड़ दिया गया और जब्ती की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान पत्नी ने किया विरोध :

प्रदेश में गुंडा और माफिया के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत घर तोड़ने पहुंची पुलिस तो पत्नी ने इसका विरोध किया, कार्रवाई के दौरान महावीर की पत्नी पुष्पा बाई ने कहा कि मकान उनके नाम पर है और उन्होंने महावीर से तलाक ले लिया है।

विरोध के बीच तोड़ा मकान :

इस विरोध के बीच पुलिस ने मकान तोड़ा, बता दें कि मकान तोड़ने के लिए जेसीबी की मदद ली गई, ​मिली जानकारी के मुताबिक नीमच केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान ने महावीर के खिलाफ पिछले कुछ साल में अर्जित अवैध संपति के संबंध में 26 फरवरी को मुंबई की सफेमा कोर्ट में रिपोर्ट दी थी।

बताते चलें कि मुंबई की सफेमा कोर्ट ने अफीम तस्करी में शामिल महावीर उर्फ फतेहलाल की 1 करोड़ 30 लाख रुपए की चल-अलच संपति को जब्त करने का आदेश दिया है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- हिस्ट्रीशीटर बल्लू के मकान को किया ध्वस्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT