गुना, मध्यप्रदेश। एमपी में गुना जिले में एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, उन्होंने आरोपियों के लिए फांसी मांगी है। इधर इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई हुए गैंगरेप के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलावा दिया।
गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारी आरोपियों के मकान पर पहुंचे, जहां पर एक दिन का नोटिस देने के बाद तत्काल उस पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान शहर की भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। लोगों के प्रदर्शन के बीच दरिंदों के घरों पर बुलडोलर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया है। इधर इस मामले में लापरवाही के आरोप में चाचौड़ा टीआई रवि गुप्ता को हटा दिया है। उनकी जगह बलवीर सिंह गौर को नया टीआई बनाया गया है।
रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के गुना में नाबालिग छात्रा से हुई गैंगरेप की घटना को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राओं और महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन कर शहर में आए दिन होने वाली छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सीएम से सुरक्षा की मांग की है। लोगों का कहना है कि, जब तक तीनों आरोपियों को फांसी नहीं मिलेगी पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा।
ये है पूरा मामला :
बता दें कि गुना के चांचौड़ा थानाक्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में कल लोगों ने बीनागंज-चांचौड़ा रोड जाम कर दी गई था वही, चांचौड़ा से मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हुए। पुलिस और प्रशासन के आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने के आश्वासन पर लोग धरने से उठे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।