ट्रांसफर माफिया पर कौन लगाएगा रोक : भूपेन्द्र गुप्ता Social Media
मध्य प्रदेश

ट्रांसफर माफिया पर कौन लगाएगा रोक : भूपेन्द्र गुप्ता

गुप्ता ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर उद्योग का नारा लगाने वाले भाजपाई ट्रांसफर माफिया का केंद्र बन गए हैं। गांव-गांव में भाजपाई गारंटी का आश्वासन देकर ट्रांसफर सौदों की बुकिंग कर रहे हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। माफिया राज मध्यप्रदेश में अब ट्रांसफर उद्योग फल-फूल कर ट्रांसफर-माफिया बन गया है। पहले तो इस माफिया ने भाव सूचियां जारी की, जिस पर स्वयं आर एस एस से प्रतिनियुक्त संगठन प्रभारी को संज्ञान लेना पड़ा। उसके बाद नकली मंत्रियों के नकली पीए एवं नकली सहायक बन कर ट्रांसफर-माफिया ने वसूली की और अब नकली लेटर पेडों के माध्यम से ट्रांसफर करवाने के मामले जांच में आ गए हैं यह आरोप प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कही है।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर उद्योग का नारा लगाने वाले भाजपाई ट्रांसफर माफिया का केंद्र बन गए हैं। गांव-गांव में भाजपाई गारंटी का आश्वासन देकर ट्रांसफर सौदों की बुकिंग कर रहे हैं। मंत्रियों को सांस लेने की फुर्सत नहीं है। यहां तक कि कई मंत्री गुप्त स्थानों पर बैठकर सूचियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि यह वही लोग हैं जो प्रशासनिक कसावट को उद्योग की संज्ञा देते थे इन्होंने सामान्य प्रशानिक तबादलों को संगठित क्षेत्र का उद्योग बना दिया है। अब उन्हें बताना चाहिए कि उनकी सरकार में यह जो ट्रांसफर माफिया पैदा हुआ है इसके दलाली के अड्डे पूरे प्रदेश में क्यों फैले हैं।

गुप्ता ने मांग की कि जिस तरह से कमलनाथ सरकार ने पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन चॉइस आधारित तबादले किए थे उसी व्यवस्था से ईमानदार ट्रांसफर किए जा सकते हैं। उसी सिस्टम से ट्रांसफर माफिया की मशरूमिंग रोकी जा सकती है। सरकार को रोज घट रही है इन शर्मनाक घटनाओं पर अपना पक्ष जनता से साझा करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT