Bhopal school timings Change :  Raj Express
मध्य प्रदेश

Bhopal School Timings Change : भोपाल में नर्सरी से कक्षा 5 तक का संचालन सुबह 9 बजे के पहले नहीं होगा

Bhopal school timings Change : यह आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को जारी किए है। प्रदेश में लगातार कोहरा और ठंड बढ़ने की वजह से लिया गया है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • भोपाल स्कूल के समय में हुआ बदलाव।

  • तत्काल प्रभाव से होगा लागू।

  • स्कूल प्रबंधकों के लिए भोपाल कलेक्टर ने आदेश किये जारी।

  • शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई स्चूलों के लिए आदेश।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के सभी स्कूल में आगामी आदेश तक नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे के पहले संचालित नहीं होंगी। यह आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को जारी किए है। प्रदेश में लगातार कोहरा और ठंड बढ़ने की वजह से लिया गया है।

कलेक्टर द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि, शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के दृष्टिगत और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से नर्सरी से कक्षा - 5वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रात: 9 बजे से पहले संचालित नहीं होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT