भोपाल नाबालिग लड़कियों के बलात्‍कारी प्यारे मियां की रिमांड 5 दिन बढ़ी Syed Dabeer- RE
मध्य प्रदेश

भोपाल नाबालिग लड़कियों के बलात्‍कारी प्यारे मियां की रिमांड 5 दिन बढ़ी

भोपाल: नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण मामले के मुख्‍य आरोपी प्यारे मियां की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ी है, साथ ही इइसका DNA टेस्ट भी किया जाएगा।

Author : Priyanka Sahu

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस के संकट काल के बीच राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां को सोमवार को एसआईटी ने अदालत में किया पेश।

5 दिनों के लिए बढ़ी मियां की रिमांड :

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्यारे मियां की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ी यानी अब अगले माह 1 अगस्‍त तक प्यारे मियां रिमांड पर रहेंगे, प्यारे मियां की रिमांड कोहेफिजा पुलिस को सौंपी गई है। कोहेफिजा थाने में भी आरोपी प्यारे मियां पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट का मामला दर्ज है।

पुलिस करेगी प्यारे मियां से पूछताछ :

नाबालिग लड़कियों के शोषण का रैकेट चलाने के मुख्य आरोपी प्यारे मियां से अब कोहेफिजा पुलिस पूछताछ करेगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस आरोपी का DNA टेस्ट भी होगा। इसके अलावा पुलिस 1 अगस्त को प्यारे मियां को दोबारा से अदालत में पेश करेगी। हालांकि इससे पहले भी अदालत ने आरोपी मियां को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा था।

बता दें कि, नब्बे के दशक में भोपाल से अपना छोटा सा अफकार नाम का अख़बार निकालने वाला प्यारे मियां अपनी काली करतूतों के कारण मुसीबतों से घिरा हुआ है। इसने कई सालों तक नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया।

क्या है पूरा मामला?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश की राजधानी में 6 नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण से जुड़ा मामला सामने आया। हालांकि, इस मामले के आरोपियों में राजधानी के 5 बड़े नाम सामने आए, जिसमें से एक अफ़कार अखबार के मालिक प्यारे मियां भी है। वहीं सूत्र के अनुसार, पांच लड़कियों ने बलात्कार का भी आरोप लगाया है कि शौकीन मिजाज ऐसे कि एक साथ पांचों नाबालिग लड़कियों को लेटाकर गलत काम करता था! और सिर्फ नाबालिग लड़कियां (14 से 15) साल की ही निशाने पर होती थी और बालिग होते ही कट्टे की नोंक पर कुछ पैसा देकर उनकी शादी करवा देता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT