Vote Counting Training for Candidates in Bhopal RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

Bhopal News : भोपाल कांग्रेस कार्यालय में प्रत्याशियों के लिए मतगणना प्रशिक्षण

Vote Counting Training for Candidates in Bhopal : राज्य के सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां चल रही हैं। 3 दिसंबर को काउंटिंग है। सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेज लगाई गई हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जिलों में मतगणना की तैयारियां चल रही हैं।

  • सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम की निगरानी।

  • 17 नवम्बर को हुआ था मतदान।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मतगणना से पहले प्रदेश में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। भोपाल के कांग्रेस कार्यालय ,में आयोजित इस कार्यक्रम के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान इन प्रत्याशियों को चुनाव से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताया गया। मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को 230 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ है। मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी।

230 प्रत्याशियों को बताई गई मतगणना की बारीकियां :

कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी प्रत्याशी अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।

राज्य के सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां चल रही हैं। 3 दिसंबर को काउंटिंग है। सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेज लगाई गई हैं। काउंटिंग हॉल्स में काम जारी है। हर विधानसभा में काउंटिंग के लिए 14 टेबल होती है। वहां कैंडिडेट्स के साथ उनके इलेक्शन एजेंट होते है और काउंटिंग टीम होती है। पूरे राज्य के जिलों में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम की निगरानी की जा रही है।

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। प्रदेश में कुल 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक 90 प्रतिशत मतदान सैलाना विधानसभा सीट पर हुआ। वहीं सबसे कम मतदान 54.03 प्रतिशत जोबट विधानसभा सीट पर हुआ। राजधानी भोपाल में कुल मतदान 66 पर्तिशत मतदान हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT