मिस्टर बंटाधार आपको मध्यप्रदेश का कोना-कोना जानता है और पन्ना जिला मुझे जानता है Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मिस्टर बंटाधार आपको मध्यप्रदेश का कोना-कोना जानता है और पन्ना जिला मुझे जानता है

दिग्विजय सिंह द्वारा विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री पर आदिवासियों की जमीन हड़पने और अवैध रेत खनन के आरोप लगाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री पर बरस पड़े।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पर आदिवासियों की जमीन हड़पने और अवैध रेत खनन के आरोप लगाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री पर बरस पड़े।

बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जब श्री शर्मा से दिग्विजय सिंह के आरोपों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंनें कहा कि पन्ना जिला मुझे जानता है। प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी जिनका वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष है, वह मुझे आप से बेहतर जानते हैं कि मैं कौन-कौन से काम करता हूं । उन्होंने सवाल किया कि दिग्विजय सिंह आप क्या करते हैं।

शर्मा ने कहा कि आपकी दिव्यारानी जो पन्ना कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रही हैं। उन पर उच्च न्यायालय ने 2000 की पेनाल्टी लगाई है और कल पन्ना में दिग्विजय सिंह ने मीडिया के साथ जिस तरह का व्यवहार किया इससे मुझे बहुत पीड़ा हुई। क्योंकि मीडिया ने सवाल उठाया कि आपके पास बैठा पांडे सबसे बड़ा माफिया है, यही गुंडागर्दी करते हैं, अवैध माइनिंग करते हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि दिव्या रानी ने 54 एकड़ जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिस पर 13 आदिवासियों के नाम दर्ज हैं, आपके शासनकाल में दी गई थी। वह आदिवासी कहां है, इन सवालों से दिग्विजय सिंह उखडऩे लगे। श्री शर्मा ने आगे कहा कि उमंग सिंगार ने जो कहा था इस मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भू-माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया दिग्विजय सिंह हैं। यह बात वीडी शर्मा ने नहीं बल्कि उनके वरिष्ठ कार्यकर्ता उमंग सिंगार ने कही थी, जो आपका कार्यकर्ता है जिसका जवाब वह आज तक नहीं दे पाए। मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह आपको मध्य प्रदेश का कोना-कोना जानता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT