शिक्षा विभाग की अनोखी पहल Social Media
मध्य प्रदेश

शिक्षा विभाग की अनोखी पहल, रेडियो कार्यक्रम से परीक्षा की तैयारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में स्कूल विभाग ने 5वीं और 8वीं के बच्चों के लिए अनूठी पहल की शुरुआत, परीक्षा संबंधी परेशानियां होगी दूर।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में स्कूल विभाग द्वारा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए अनूठी पहल की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत अब छात्रों की परीक्षा से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए रेडियो कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसका प्रसारण आगामी 28 जनवरी को 11:30 से 12 बजे के बीच सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। स्कूल विभाग ने सभी स्कूलों में छात्रों को इसका प्रसारण अनिवार्य रूप से सुनाने के निर्देश दिए हैं।

प्रसारण के दौरान की जाएगी चर्चा :

बता दें कि, इस कार्यक्रम के दौरान राज्य शिक्षा केंद्र के पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. अशोक पारिक एवं परीक्षा नियंत्रक केपीएस तोमर द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। साथ ही 5वीं और 8वीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर दो महीने में परीक्षा आयोजित करने और छात्रों के असफल रहने के संबंध में कक्षा दोबारा से पढ़ने की भी जानकारी दी जाएगी। गौरतलब हो कि 5वीं और 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न से आयोजित की जा रही है जिसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू हो रही है।

विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा मार्गदर्शन :

बता दें कि, इस विशेष रेडियो कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा छात्रों की समस्या का समाधान और मार्गदर्शन दिया जाएगा। परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए विशेष बिंदुओं परीक्षाओं की तैयारी, मॉडल पेपर्स का प्रयोग, परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम, लिखित एवं मौखिक परीक्षाओं के स्वरूप एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं पर भी कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन दिए जाने की तैयारी है। इस बार परीक्षा के प्रश्नपत्र में बदलाव किया किया गया है जिसमें 100 अंक के प्रश्नपत्र में 10 अंक के मौखिक सवाल और 90 अंको का लिखित पेपर होगा। साथ ही प्रश्नपत्र में 33 अंक लाने पर ही सफल माना जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT