राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पशुपालन विभाग द्वारा एक अनूठी पहल को आकार दिया जा रहा है, जिसमें विभाग सेंट्रल सीमेन स्टेशन पर 16 नस्लों के सांडों की एक डायरेक्टरी तैयार कर रही है जिसका नाम 'सीर' (Sire) डाटाबेस है। दरअसल यह पहल गौवंश को बढ़ावा देने और प्रजाति को विकसित करने के लिए की जा रही है। इसमें बैलों से जु़ड़ी सभी जानकारियों का समावेश किया गया है जिसे एक वेबसाइट के माध्यम से किसानों तक पहुँचाया जाएगा ताकि उनकी गायों के लिए सही मेल का चयन हो सके। वहीं इस सीमेन स्टेशन पर गायों के अलावा मादा जानवरों के प्रवेश पर अनुमति नहीं दी गई है।
16 नस्लों के 200 बैलों की जानकारी है शामिल :
इस बारे में सेंट्रल सीमेन स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि, यहां पर गायों के साथ ही मादा जानवरों के प्रवेश पर अनुमति नहीं दी गई है। यहां गोवंश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के 16 नस्लों के 200 बैलों की जानकारियों को संग्रहीत करके रखा गया है। जहां बैलों को कृत्रिम तरीके से वीर्य (semen) डोनेट करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है जिसके बाद, वीर्य की गुणवत्ता निर्धारित कर , इसे फ्रीज और संग्रहीत किया जाता है।
आगे कहा कि नई डायरेक्टरी जो हमने बनाई है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उस तरह के सांड के बारे में बताना है जो हमारे पास हैं। आप इसे किसानों के लिए मैट्रीमोनियल कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सांडों में एक यूआईडी कोड भी है। उन्होंने कहा कि सांड की तस्वीर के साथ डायरेक्टरी में सभी डिटेल उपलब्ध हैं, जहां किसान अपनी गायों के स्वास्थ्य, ऊंचाई के अनुसार उन्हें देख और चुन सकते हैं।
किसान कर सकेगें ऑनलाइन ऑर्डर :
इस संबंध में बैलों की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए आंकड़ों को 'Sire Directory' के साथ ही वेबसाइट - cssbhopal.com पर भी उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान अपनी गाय की नस्ल के मुताबिक सही मैच का चयन कर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें। यह एक प्रकार का मेट्रीमोनियल रिकॉर्ड कहा जा सकता है जहां बैलों की तस्वीर के साथ ही बैल के परिवार के इतिहास, बीमारी की स्थिति और उसकी मां की दूध उत्पादन क्षमता जैसी जानकारियां शामिल होंगी।
पेडिग्री डिटेल 2019-20' के तहत वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बैल की तस्वीरों के साथ डिटेल तीन भागों में दिया गया है - सामान्य सूचना, परफोर्मेन्स लक्षण और आनुवंशिक विकार के लिए परीक्षण। सामान्य जानकारी में शामिल हैं - Sire (बैल) No या UID या कोई अन्य, ब्रीड, सोर्सिंग ऑफ बुल, डेट ऑफ बर्थ। इसी तरह, परफोर्मेंस लक्षणों में शामिल हैं - डैम का मानक लेकटेशन, मिल्क फैट प्रतिशत, माइल प्रोटीन प्रतिशत, सीर साइड प्रोटीन आदि।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।