शिक्षा पर आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

शिक्षा पर आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन, CM चौहान करेंगे उद्घाटन

भोपाल, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा की दिशा और गति तय करने के लिए शिक्षाविदों की दो दिवसीय संगोष्ठी का आज से आयोजन किया जा रहा है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसी ना किसी मुद्दों पर विद्वानों द्वारा संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही हैं, इस बीच ही मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा की दिशा और गति तय करने के लिए शिक्षाविदों की दो दिवसीय संगोष्ठी का आज से आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

संगोष्ठी के पहले दिन कई जगहों से शिक्षाविद पहुचेंगे भोपाल

इस संबंध में बताते चलें, संगोष्ठी के पहले दिन शिक्षक छात्रों के अधिकार और विशेष शिक्षा के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही शिक्षा में किए प्रयोग के बारे में भी शिक्षा के जानकार शिक्षकों को बताएंगे। बताते चलें कि, इस कार्यक्रम में नई दिल्ली, हैदराबाद, मेरठ, तमिलनाडु, भुवनेश्वर, बिहार और बिलासपुर समेत अन्य जगहों से कुलपति, प्रोफेसर और शिक्षाविद बुलाए गए हैं।

संगोष्ठी में इन विषयों को लेकर रहेगा विशेष ध्यान

इस संबंध में बताया जा रहा है कि, दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान शिक्षा से जुड़े कई विषयों पर ध्यान रहेगा। जिसमें पाठ्यचर्चा की रूपरेखा, शिक्षक-शिक्षा की गुणवत्ता और मानक विषय, छात्रों के अधिकार एवं विशेष शिक्षा, नेतृत्व, शासन और शिक्षक-शिक्षा संस्थानों का विनियमन आदि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT