भोपाल, मध्यप्रदेश। गुनगा इलाके में एक ट्रैक्टर चालक को जमीन जोतने के नाम पर बुलाया गया। बदले में उसे घंटे के हिसाब से पैसा देने का सौदा तय हुआ था। जिसके बाद में चालक जमीन पर पहुंचा और काम शुरु कर दिया। उक्त जमीन को लेकर कुशवाह और गुर्जर समाज के दो परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। जमीन जोतने की जानकारी गुर्जर समाज के लोगों को मिलते ही उन्होंने ट्रैक्टर चालक को घेरना चाहा। चालक किसी तरह से ट्रैक्टर सहित जमीन से भागने में कामयाब हो गया। आरोपियों ने ट्रैक्टर का पीछा कर कुछ दूरी पर चालक को पकड़ लिया। उसे ट्रैक्टर सहित किडनेप कर एक अन्य गांव ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इसी बीच पुलिस की डायल 100 देखकर फरियादी ने मदद के लिए शोर मचा दिया। जिसके बाद में आरोपी घबराकर फरार हो गए। पुलिस ने अपहरण मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी रमेश राय के अनुसार अमन शर्मा गुनगा कलारा गांव का निवासी है और गांव तथा आस-पास के इलाकों में किराया लेकर अपने ट्रैक्टर से जमीनें जोतने का काम करता है। उसके गांव के पास ही बंदरखां गांव है, उक्त गांव थाना अहमदपुरा जिला सीहोर में आता है। वहां कुशवाह और गुर्जर समाज के लोगों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी जानकारी अमन शर्मा को नहीं थी। उसके पास में कल बंदरखां गांव का एक युवक आया। जिसने एक जमीन पर बक्खर फेरने के लिए अमन से बात की। अमन ने घंटे के हिसाब से किराया तय कर काम ले लिया। वह बंदरखां की विवादित जमीन पर पहुंचकर काम करने लगा। इसी दौरान वहां गुर्जर समाज के युवक पहुंचे और विवाद करने लगे। देखते ही देखते दर्जनभर लोगों ने उसे घेर लिया। किसी तरह से अमन ट्रैक्टर सहित मौके से भागने में कामयाब हो गया। हथियारों से लौस लोग उसका पीछा करने लगे। अमन कलारा के पास आ गया, इसी बीच बाइक से पीछा कर रहे बापू गुर्जर, सोदान सिंह, हरि सिंह और धर्मेंद्र व साथियों ने उसे रोक लिया। बाद में ट्रैक्टर सहित अगवा कर अपने साथ ले जाने लगे। रास्तें में उसे जमकर पीटा गया। आरोपी नाईहेड़ी तक पहुंचे ही थे कि एक डायल 100 फरियादी को नजर आई। जिसके देखकर अमन ने मदद के लिए शोर मचाना शुरु कर दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। जिसके बाद में अमन ने थाने आकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बापू गुर्जर और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।