बहुमंजिला इमारतों में फायर सिस्टम तो हैं, पर चलाने वाले नहीं Raj Express
मध्य प्रदेश

Bhopal : बहुमंजिला इमारतों में फायर सिस्टम तो हैं, पर चलाने वाले नहीं

इंदौर फिर दो दिन पहले दिल्ली में हुई अगजनी की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम राजधानी में सतर्क हो गया है। बड़ी घटनाओं के मद्देनजर शहर में मौजूद बहुमंजिला इमारतों में लगे फायर सिस्टम की जांच चल रही है।

Author : Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। इंदौर फिर दो दिन पहले दिल्ली में हुई अगजनी की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम राजधानी में सतर्क हो गया है। बड़ी घटनाओं के मद्देनजर शहर में मौजूद बहुमंजिला इमारतों में लगे फायर सिस्टम की जांच चल रही है। लेकिन जांच में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची फायर टीम को कई इमारतों में सिस्टम तो मिले, लेकिन उन्हें चलाने वाले एक्सपर्ट नहीं थे। कई सिस्टम का लंबे समय से मेंटनेंस तक नहीं हुआ। ऐसे में कोई घटना हो जाए तो यह सिस्टम किसी काम के साबित नहीं होंगे।

दरअसल 7 मई को इंदौर की एक इमारत में आग लगने की वजह से 7 लोग झुलस गए। अभी हाल ही में दिल्ली की एक इमारत में आग लगने के कारण 27 लोगों की जान चली गई। लगातार अगजनी की घटनाएं बढ़ता देख नगर निगम भोपाल भी सतर्क हो गया है। रविवार को निगम प्रशासन ने फायर की 4 टीमों को बहुमंजिला इमारतों में लगे फायर सिस्टमों की जांच के लिए उतारा। टीम बैरागढ़ सहित एमपी नगर और कोलार इलाके की बड़ी इमारतों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां टीम को कई इमारतों में सिस्टम तो मिले, लेकिन सिस्टम चलाने वाले एक्सपर्ट नहीं थे। इसके अलावा कई इमारतों के सिस्टम पुराने हो चुके हैं और लंबे समय से उनका मेंटनेंस भी नहीं हुआ है।

जोनवार बनाई टीमें :

फायर ऑफिसर रामेश्वर नील ने बताया कि पूरे 19 जोन के अंतर्गत आने वाली सभी इमारतों के फायर सिस्टम की जांच होगी। इसके लिए हर जोन में 4 फायर कर्मियों को लगाया गया है। रोजाना टीमें अपने-अपने इलाके की इमारतों में लगे सिस्टम की जांच करेंगी। रविवार की एक टीम सुपरवाईजर साजिद खान के साथ पहुंची और सिनेमा हॉल सहित शॉपिंग कॉम्पलेक्स की जांच की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT