भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल से एक पिटाई का मामला सामने आया है, जहां JEE की कोचिंग क्लास में टीचर ने एक स्टूडेंट की पिटाई लगाई, क्योंकि स्टूडेंट ने क्लास में गाली दी थी। जिसके बाद टीचर ने छात्र को कई मुक्के मारे है।
मामला भोपाल में JEE परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग का :
ये मामला भोपाल में JEE परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के एक इंस्टीट्यूट में JEE की क्लास चल रही थी, इस दौरान क्लास में दो स्टूडेंट्स के बीच अचानक विवाद हो गया, इसी बीच एक स्टूडेंट ने दूसरे को गाली दे दी। क्लास ले रहे टीचर इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने गाली देने वाले स्टूडेंट को कई मुक्के मारे।
परिजनों ने टीचर की कार्रवाई को सही ठहराया :
जिसके बाद से छात्र की मुक्के मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर जब इस बारे में छात्र के परिजनों को पता चला तो उन्होंने भी टीचर की कार्रवाई को सही ठहराया। वहीं, इसके बाद स्टूडेंट और उसके परिजनों ने किसी भी फोरम पर घटना की शिकायत नहीं करने का फैसला लिया।
एमपी से सामने आ रहे है ऐसे कई मामले
बताते चले कि, एमपी से ऐसे कई मामले सामने आ रहे है। बीते दिनों ही एमपी के सिंगरौली जिले से ऐसा मामला सामने आया था, यहां एक सरकारी शिक्षिका एक दलित छात्रा की इतनी पिटाई की कि वो दो घंटे तक बेहोश रही थी।
बताया जा रहा था कि दलित छात्रा की गलती सिर्फ ये थी कि वो क्लास में सबसे आगे वाली सीट पर बैठ गई थी, जिसे देखकर शिक्षिका अपना आपा खो बैठी और छात्रा की पिटाई कर डाली थी, स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी शिक्षिका पर मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, इस मामले में शिक्षिका पर SC/ST एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे निलंबित भी कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।