कई मुद्दों को लेकर बोले चिकित्सा मंत्री सारंग Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना Unlock-2 की नई गाइडलाइन के नियमों को लेकर बोले मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बात कही है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां धीरे- धीरे कम होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अब अनलॉक हो गया है जिसमें कुछ गतिविधियों को रियायत मिलने लगी है इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बात कही है।

मंत्री विश्वास सारंग ने बयान में कही बात

इस संंबंध में, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया गया है। जो पाबंदियां लगी थीं जिम मॉल पर उनको भी आज से हटा दिया गया है। लेकिन अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है गाइडलाइन का पालन करना होगा अपने जीवन को जोखिम में ना डाले। साथ ही नर्स हड़ताल पर बयान देते हुए कहा कि, अधिकारियों को निर्देश दिया है सब ठीक हो जायेगा।

जुलाई माह में सीएम चलाएंगे वैक्सीनेशन अभियान - मंत्री सारंग

इस संबंध में मंत्री विश्वास सारंग ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, सीएम जुलाई माह में वैक्सीनेशन अभियान चलाएंगे। इस अभियान में सीएम 3 दिन प्रदेश में घूमेंगे। इस अभियान में मंत्री सांसद विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम शिवराज और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर कहा कि, कोविड की स्थिति समेत प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर शिवराज जी ने पीएम से मुलाकात की है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री सारंग का बयान

इस संबंध में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैलाया है कांग्रेसी नेता हमें फोन लगाकर बोलते है वैक्सीन लगवा दो फिर बयान कुछ और देते हैं। शिवराज सरकार ने युवाओं को रोज़गार दिया है लेकिन 15 माह की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया। युवा बेरोज़गार नहीं हुए कांग्रेस के दलाल बेरोज़गार हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT