भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक गलियारे में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सरकार और राजनैतिक गलियारे में घमासान मचा रहता है इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से विपक्ष को घेरने वाले प्रदेश गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए बयान दिया है।
मंत्री मिश्रा ने नेता राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'देर आए, दुरुस्त आए' बाबा,काश ! यह बात आप पहले समझ लेते और देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर आप और आपकी पार्टी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अफवाहें न फैलाती, तो देश में भ्रम का माहौल नहीं बनता। लेकिन अब आप देश की चिंता छोड़, अपना ख्याल रखें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
इस संबंध में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बयान दिया था कि, अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएँ। जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए। आपको बताते चलें कि, पूर्व में भी प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसी न किसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेर चुके हैं। वहीं कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होेते ही राज्यों में आंशिक तौर पर रियायत देते हुए अनलॉक किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।