मंत्री सारंग का बयान फिर चर्चा में Social Media
मध्य प्रदेश

MP में हर स्तर पर चलाया जाएगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, मंत्री सारंग का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम समेत कई मुद्दों पर बोले।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए मंत्रियों के बयान भी सामने आ रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है।

प्रदेश मंत्री सारंग ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश में जितनी खपत है उसके अनुपात में ऑक्सीजन की आपूर्ति को हमने सुनिश्चित किया है। आगे भी ऑक्सीजन की व्यवस्था होती रहे इसके लिए हर स्तर पर हम काम कर रहे हैं। वहीं पिछले चार दिनों से रिकवरी रेट हम ठीक कर रहे हैं और विश्वास है कि हम इस महामारी की जंग को जीतेंगे।

1 मई के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए तैयार हैं प्रदेश - मंत्री सारंग

इस संबंध में आगे बयान देते हुए कहा कि, 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में हम हर स्तर पर इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को चलाने के लिए तैयार हैं। सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर भी दे दिया गया है। वही कहा कि, इस दौर में अस्पतालों में दबाव कम करने के लिए पूरे प्रदेश में ऐसे सेंटर बनाएं जा रहे हैं जिसमें लोग आइसोलेट हो सके। इसके अंतर्गत नेहरू स्टेडियम, इंडस्ट्रियल स्टेट में सेंटर बनाए जा रहे हैं और सागर ग्रुप में इस प्रकार का सेंटर शुरू किया जा चुका है। बता दें कि, बीते दिन सोमवार को मंत्री सारंग ने कलेक्टर अविनाश लवानिया के साथ मिलकर थ्री ईएमआई सेंटर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया था

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT